Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इन्वेस्टर्स समिट में हुई सजावट में हुआ लाखों का घोटाला

up-investor-summit-2018

up-investor-summit-2018

फरवरी में हुई इन्वेस्टर्स समिट में की गई सजावट में करीब 60 लाख रुपये का घपला सामने आया है। इसकी जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद में नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया गया है।

  • शासन स्तर पर अब इस रिपोर्ट का परीक्षण कराया जा रहा है।
  • माना जा रहा है कि उद्यान विभाग के कई अफसरों और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।
  • इन्वेस्टर्स समिट में राजधानी लखनऊ और कार्यक्रम स्थल पर फूलों से सजावट की गई थी।
  • गमले भी खरीदे गए थे।
  • उद्यान विभाग ने इस पर कुल 2.58 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया।
  • घपले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई तो उन्होंने जांच के आदेश दिए।
  • एपीसी प्रभात कुमार ने मामले की जांच के लिए पीसीएफ के एमडी प्रमोद उपाध्याय और निदेशक, वित्त आलोक अग्रवाल की कमेटी ने करीब 40 पेज की रिपोर्ट में खरीद प्रक्रिया में कई खामियां बताई हैं।

नियमों से विपरीत फर्मों को पहुंचाया गया फायदा

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद में आलमनगर, कृष्णा नगर व सिंधु नगर क्षेत्र की चार फर्मों को नियमों के विपरीत फायदा पहुंचाया गया।
  • इन फर्मों में उद्यान विभाग के अधिकारियों की पार्टनरशिप भी है।
  • चार चहेती फर्मों को काम दिलाने के लिए एक ऐसी कंपनी के 23 कोटेशन लगाए गए, जो 15 साल पहले बंद हो चुकी है।
  • एक अन्य कंपनी के 53 कोटेशन लगाए गए, लेकिन उसके नाम एक भी काम आवंटित नहीं किया गया।
  • जाहिर है कि ये 53 कोटेशन भी आंख में धूल झोंकने के लिए लगाए गए।
  • चहेती फर्मों से गमले और पौधे खरीदने के लिए अन्य फर्मों से इनके रेट मैच कराए गए।

जो काम 20 लाख में होता उस पर खर्च किए गए 32 लाख

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर फर्जी पेपर्स का इस्तेमाल किया गया।
  • कई ऐसी कंपनियों के पेपर्स लगाए गए, जिनका जांच में अस्तित्व ही नहीं मिला।
  • गमलों के परिवहन पर 32 लाख रुपये खर्च दिखाए गए.
  • जबकि बाजार रेट पर यह काम 20 लाख रुपये में आसानी से पूरा किया जा सकता था।
  • चहेती फर्मों को ही अधिकतर ऑर्डर दिए गए।
  • रिपोर्ट में कुल नुकसान का आकलन 50 से 60 लाख रुपये के बीच किया गया है।

मामले पर कृषि उत्पादन आयुक्त का बयान :-

  • मामले पर कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभात कुमार का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिल चुकी है।
  • रिपोर्ट पर परीक्षण के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।
  • फिलहाल इतना कहूंगा कि काफी गड़बड़ियां मिली हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी तजा ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

यूपी पुलिस सिर्फ भाजपा वालों को कर रही खुश- अखिलेश यादव

Shashank
7 years ago

मार्टिना गुप्ता का भाई संपादक बनकर करता था फ्रॉड, वीडियो वायरल

Sudhir Kumar
7 years ago

बस्ती : महंगाई को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी बंद पर प्रदर्शन जारी

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version