उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पम्पों पर चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी में लगातार पंप मालिकों की काली करतूतों के बारे में लगातार पता चल रहा है. ऐसे में यूपी STF द्वारा आज लखनऊ के विभूति भूति खंड इलाके में स्थित एक सरकारी पेट्रोल पर छपा मारा गया. जिसमें एसटीएफ को पेट्रोल पंप मशीनों से चिप बरामद हुई है. सरकारी पेट्रोल पंप से चिप मिलने पर हडकंप मचा हुआ है. फिलहाल इस पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया है.
[ultimate_gallery id=”74195″]
सरकारी पेट्रोल पंप पर पकड़ी गई बड़ी मात्रा में तेल चोरी-
- चोरी करने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ शासन-प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है।
- इस अभियान के तहत आज यूपी एसटीएफ, जिला प्रशासन, आपूर्ति विभाग और बांट-माप विभाग की टीम ने गोमती नगर के विभूति खंड स्थित सरकारी पेट्रोल सर्विस स्टेशन पर छापा मारा.
- इंडियन आयल के इस पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई.
- छापे मरी के दौरान यहाँ कई मशीनों के नॉजिलों में चिप लगी मिली.
- जिसके बाद ये पेट्रोल पंप सीज कर दिया गया है.
- इस पेट्रोल पंप पर लम्बे समय से ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा था .
- लेकिन विभाग को पता नहीं था कि इस सरकारी पेट्रोल पंप पर भी चिप लगाकर जनता को लूटा जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#chip on government petrol pump
#chip recovered in goverenment petrol pump
#chip recovered on government petrol pump
#gomati nagar
#government petrol pump
#government petrol pump raid
#Indian Oil
#lucknow
#VIBHUTI KHAND
#इंडियन आयल पेट्रोल पम्प में मिली चिप
#गोमती नगर
#यूपी एसटीएफ
#लखनऊ
#विभूति खंड
#सरकारी पेट्रोल पंप पर छापा
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....