देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , पंजाब , मणिपुर और गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका है। जिसके बाद सभी दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर स्कूली बच्चो को सपा का प्रचारक बनाये जाने का सनसनी खेज़ मामला सामने आया है।

बीजेपी ने सपा पर लगाया बाल श्रम का आरोप

  • प्रदेश में चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है और आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।
  • ऐसे में यूपी के औरैया जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है ।
  • बता दें कि औरैया के ककोर क्षेत्र मे स्थित सपा कार्यालय स्कूली बच्चो को सपा के प्रचारक के रूप में इस्तेमाल कर रहा है
  • आज सुबह सपा कार्यालय पर बेहद चौका देने वाली तस्वीर नजर आयी।
  • कई छोटे छोटे स्कूली छात्र साईकिल पर बस्ता की जगह सपा की प्रचार वाले पोस्टर और कलेंडर बधे हुये थे ।
  • पूछने पर छात्रो ने बताया कि वह ये प्रचार साम्ग्री अपने गांव क्षेत्र मे बाटेगे जा कर ।
  • ऐसे में सपा की जिला कार्यकाणी के ऊपर एक बडा सवाल उठता है कि जब बच्चो के पढने के वक्त मे बच्चो से सपा की प्रचार सामग्री बटवाई जायेगी तो कैसे सुधरेगा बच्चो का भविष्य ?
  • गौरतलब हो कि इस मामले पर बोलने या कुछ कहने से सपा के नेता बच रहा है।
  • इस मामले पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी दो फाड होगयी है।
  • ऐसी स्थिति में  सपा कार्यकर्ता भी असमंजस्य में हैं ।
  • इस मामले को लेकर बीजेपी ने ये भी कहा कि स्कूली छात्रो से प्रचार सामग्री बटवाना भी बाल श्रम है जिसका सपा उल्लंघन कर रही है
  • भाजपा ने ये भी कहा की वो इसकी घोर निंदा करती है।

वीडियो: चुनाव प्रचार के लिए स्कूली बच्चों से काम ले रही सपा

https://www.youtube.com/watch?v=hwxavOHpJXs&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें :बैक डोर से घटिया राजनीति करने की आदत नहीं है- अमर सिंह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें