राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में स्थित (Teacher brutally beats innocent) एक स्कूल की टीचर उस समय आग बबूला हो गईं जब कक्षा तीन में उपस्थिति लगाने के दौरान एक मासूम प्रजेंट मैम नहीं बोल पाया। फिर क्या था गुस्से में तिलमिलाई मैडम मासूम को दो मिनट तक तमाचे मारती रहीं।
बकरीद 2017: बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
- टीचर ने 2 मिनट में मासूम को 40 थप्पड़ जड़ दिए।
- इतना ही नहीं अध्यापिका ने मासूम का कॉलर पकड़कर घसीटा और उसका गला दबाया फिर सिर ब्लैक बोर्ड पर पटक दिया।
- फिर भी जी नहीं भरा तो सिर दीवार से भी टकरा दिया।
- टीचर का ये क्रूर चेहरे की तस्वीरें क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
- जिस समय शिक्षिका मासूम (Teacher brutally beats innocent) को पीट रही थी उस समय अन्य बच्चे डर के मारे बेंच के नीचे छिप गए।
कमिश्नर और IG ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
छात्र के सूज गए दोनों गाल
- जानकारी के मुताबिक, पीजीआई इलाके में रहने वाले प्रवेंद्र गुप्ता का बेटा रितेश गुप्ता (8) क्षेत्र के जॉन विनी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है।
- पिता के अनुसार, मंगलवार दोपहर उनका बेटा स्कूल से घर लौटा तो गुमसुम बैठा था।
- उसके गाल सूजे हुए देख मां ने पूछा लेकिन वह कुछ बोल नहीं रहा था।
- काफी देर तक पूछने के बाद बच्चे ने कुछ नहीं बताया तो मां ने उसे पुचकारते हुए अकेले में पूछा तो उसने टीचर द्वारा पिटाई की बात बताई।
- इसके बाद उसके अभिभावक बुधवार को स्कूल में जाकर प्रिंसिपल रोनाल्ड रोड्रिग्स से मिले।
- माता-पिता में प्रिंसिपल को पूरी बात बताई और क्लास के सीसीटीवी फुटेज देखने का आग्रह किया।
- इस पर प्रिंसिपल ने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई तो सातवें पीरियड की क्लास में अटेंडेंस लेने आई टीचर रेटिका बच्चे की बेरहमी से पिटाई करती हुई नजर आईं।
- सीसीटीवी फुटेज में वह दो मिनट तक थप्पड़ जड़ती नजर आ रही हैं।
- इस दौरान उन्होंने मासूम को 40 थप्पड़ जड़े।
गैंगवार के चलते प्रापर्टी डीलर को गोली मारी
कसूर: हाजिरी नहीं बोल पाया था मासूम
- मासूम रितेश ने प्रिंसिपल को बताया कि वह ड्राइंग बनारहा था उसका ध्यान इसी में लगा था।
- इस दौरान टीचर उपस्थिति के लिए पुकार रहीं थीं।
- टीचर ने छात्र का रोल नंबर पुकारा लेकिन वह सुन नहीं पाया और ‘प्रेजेंट मैम’ नहीं बोल पाया।
- फिर क्या था टीचर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और छात्र की अन्य छात्रों के सामने ही बेरहमी से पिटाई कर दी।
- इस दौरान छात्र अपनी मैम के हाथ जोड़ता रहा लेकिन वह नहीं पसीजीं।
- हालांकि जब प्रिंसिपल ने टीचर को पिटाई का फुटेज दिखाते हुए फटकार लगाई तो वह माफी मांगने लगीं।
- प्रिंसिपल ने टीचर को नौकरी से निकालने की बात कहते हुए प्रवेंद्र को समझाया लेकिन उन्होंने टीचर को सजा दिलाने के लिए पुलिस से शिकायत कर दी।
- इस संबंध में थाना प्रभारी पीजीआई एसओ बृजेश राय ने बताया कि छात्र के पिता ने पिटाई की शिकायत की है।
- जांच की जा रही है (Teacher brutally beats innocent) जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीओ की भतीजी ने फांसी लगाकर दी जान, दहेज हत्या का आरोप
https://youtu.be/gpyVqmlvZZ0