Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- वृंदावन में वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाली घटना का वृंदावन पुलिस ने किया खुलासा।।जानें पूरा किस्सा।।

vrindavan-police-disclosed-the-incident-of-robbing-an-old-couple-hostage

मथुरा- वृंदावन में वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाली घटना का वृंदावन पुलिस ने किया खुलासा।।जानें पूरा किस्सा।।

मथुरा-

वृंदावन में वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाली घटना का थाना वृंदावन पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया है, पुलिस ने दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले नौकरों को बिहार से गिरफ्तार किया है .दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतन्य विहार फेस टू में 27 सितंबर 2022 को एक नौकर द्वारा ही वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर अपने साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी नौकर दंपत्ति को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गया था. चैतन्य विहार फेस टू में रहने वाले विजय गर्ग के मकान में उमेश यादव नामक एक नौकर रहता था उमेश यादव के घर में जब किसी परिजन की शादी थी तो उसने विजय गर्ग की पत्नी प्रेमलता से अपने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी लेकिन विजय गर्ग की पत्नी ने उमेश को वापस काम पर बुला लिया उमेश भी काम पर आने के लिए तैयार हो गया. उमेश ने अपने गांव के रहने वाले राजेश को वृंदावन आने के लिए तैयार कर लिया तथा योजना बनाकर अपना अपना हिस्सा तय कर लिया. उमेश ने राजेश के वृंदावन आने से 2 दिन पहले नए नंबर से विजय गर्ग की पत्नी प्रेमलता को फोन करके कहा कि अब मेरा यह नंबर रहेगा. 15 सितंबर 2022 को राजेश उमेश की जगह विजय के घर नौकर बनकर पहुंच गया और विजय गर्ग के घर में नौकर बनकर काम करने लगा.25 सितंबर को एक नौकर मदन छुट्टी लेकर अपने गांव चला गया इसी दौरान राजेश ने अपने भाई रंजन यादव को वृंदावन बुला लिया. 27 सितंबर 2022 को देर रात्रि जब वृद्ध दंपति ने राजेश से खाना लाने के लिए कहा तो नौकर राजेश व उसके भाई रंजन ने वृद्ध दंपत्ति को रस्सी से बांधकर डरा धमका कर अलमारी की चाबियां ले ली और अलमारियों में रखे हुए दस लाख रुपये व सोने-चांदी तथा हीरों के जेवरात लूट लिये और फरार होते वक्त बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया.28 सितंबर 2022 को जब संकीर्तन करने के लिए विजय गर्ग के घर कुछ लोग आए तब उन्होंने वृद्ध दंपत्ति को रस्सी से खोला. 3 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10:00 बजे उमेश यादव व राजेश यादव को पुलिस द्वारा जाल बिछाकर बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके कब्जे से लूटे हुए रुपए व जेवरात पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए.

बाइट – मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी सिटी

Report:- Jay

Related posts

मायावती पर असंसदीय टिप्पणी से विधानसभा में हंगामा, भाजपा नेता ने मांगी माफी तो शांत हुआ सदन

Desk
7 years ago

लखनऊ:- हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में डॉक्टरों को समय से नहीं मिली तैनाती

Desk
2 years ago

आजम खान पर इंजीनियर को थप्‍पड़ मारने का आरोप, इंजीनियर हड़ताल पर

Kamal Tiwari
9 years ago
Exit mobile version