उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से करीब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद मामले में योगी सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी। साथ ही साथ सूबे के राजनीतिक दलों में मामले में राजनीति करने से भी परहेज नहीं किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंसेफ्लाइटिस से रोकथाम से जागरूकता के लिए जिले में सफाई के विशेष अभियान के लिए गोरखपुर पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने विशेष सफाई अभियान और जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी। जिसके बाद CM योगी ने गोरखपुर में बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण(yogi inspected flood) किया।
मछरियाघाट में CM योगी ने बांटी राहत किट(yogi inspected flood):
- सफाई के विशेष अभियान की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री योगी ने जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी पीपीगंज पहुंचे थे।
- जहाँ सीएम योगी ने पीपीगंज के मछरियाघाट में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।
- साथ ही सीएम योगी ने मछरियाघाट में बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की।
नाव में बैठकर सीएम योगी ने किया सर्वेक्षण(yogi inspected flood):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज-कुशीनगर से पहले गोरखपुर में बाढ़ का सर्वेक्षण किया।
- निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव में बैठकर बाढ़ग्रस्त इलाकों को देखा।