Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अब कैटवॉक पर ‘मिस टनकपुर’ भी दिखायेगी अपने जलवे

catwalk of cow in haryana

अगर आपने कोई फैशन शो देखा है तो ये भी देखा होगा कि किस तरह रैंप पर चलकर नौजवान अपनी खूबसूरती का प्रर्दशन करते है। भारत और पूरी दुनिया में लगभग हर दिन किसी ना किसी फैशन शो का आयोजन किया जाता है लेकिन हरियाणा की सरकार एक ऐसे फैशन शो का आयोजन करने जा रही है जिसमें देसी गाय रैंप पर चहलकदमी करती हुई नजर आयेंगी। जी हां भारतीय नस्ल की गाय के संरक्षण व संवर्धन के लिए हरियाणा सरकार महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत भारत की परंपरागत देसी नस्लों को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा के रोहतक में देसी गौवंश सौंदर्य प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है।

इस प्रतियोगिता की परिकल्‍पना हरियाणाा के कृषि, पशुपालन एवं डेरी मंत्री ओमप्रकाश ने की थी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से लगभग 600 गौवंश कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच चुके हैं।  हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेरी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की परिकल्पना पर शुरू इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से 600 गौवंश कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।
इस दो दिवसीय समारोह के दौरान 18 से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। गौवंश के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित सौंदर्य प्रतियोगिता में हरियाणा, साहीवाल, राठी, गिर, थारपारकर व बिलाही जैसी नस्लें शामिल हैं।

Related posts

Mahesh Babu’s ‘Spyder’ gets an U/A certificate!

Minni Dixit
7 years ago

Salman Khan appears before Jodhpur Court for a 19 year old case!

Minni Dixit
7 years ago

तिलक लगा कर किया गया भारत में विन डीज़ल का स्वागत!

Nikki Jaiswal
7 years ago
Exit mobile version